मुखपृष्ठ : गोपनीयता नीति
गत अद्यतन: 1-Apr-2015
गोपनीयता नीति
यू.आर.राव उपग्रह केंद्र (जिसे पहले इसरो उपग्रह केंद्र (आईज़ेक) के नाम से जाना जाता था), बेंगलूरु के वेबसाईट को देखने के लिए तथा हमारे निजी नीति का पुनरीक्षण करने के लिए धन्यवाद।
आपने जब हमारा वेबसाईट देखा हमने आपका निजी सूचना जैसे नाम अथवा पता संग्रह नहीं किया। यदि आप यह सूचना हमें देना चाहते है तो ई मेल पता व पोस्टल पता सहित फीड पैक फार्म भरके हमें वेबसाईट द्वारा प्रस्तुत करें। इस के द्वारा हम आपसे पूछे गये सूचना तथा आपके मैसेज को उत्तर देकर सहायता कर सकते हैं।
हमारा वेबसाईट सूचना संग्रह नहीं करेगा तथा हम वाणिज्यिक मार्केटिंग के कोई वैयक्तिक फ्रोफाईल नहीं बनायेंगे। कोई आगामी प्रश्न अथवा टिप्पणी पर हमें उत्तर देने के लिए अपना ईमेल पता ढे सकते हैं। हम सुझाव ढेते हैं कि अन्य कोई वैयक्तिक सूचना न दें।
आपका वेबसाईट आगमन निविर्घन करने के लिये हम कुछ तकनीकी सूचना ईकटठा करते हैं। यह वेबसाईट आपका आगमन रिकोर्ड करता है तथा अंकीय उद्देश्य के लिए कुछ सूचना ग्रहण करता है जैसे – आपके सर्वर पता, आपसे उपयोग किये ब्राऊज़र का प्रकार, साईट में प्रवेश किये दिनांक व समय, प्रवेश किये पृष्ठ तथा डाऊन लोड किये अभिलेख लॉग करते हैं। हम उपयोगकर्ता अथवा उनके ब्राऊजिंग क्रियाकलाप की पहचान नेही करेंगे । लेकिन जरूरत पडने पर लॉ एनफोर्समेंट एजेन्सी सेवा प्रबंधक के अनुमति डारा पहचान की जा सकती है।
साईट सुरक्षा नीति
- यह सरकारी कंप्यूटर प्रणाली , वाणिज्यिक साफ्टवेयर प्रोग्राम को नियोजित करता है , जिससे कि नेटवंर्क ट्रैफ़िक , अनाधिक्रत अपलोड के प्रयत्न, सूचना परिवर्तन, या किसी और प्रकार के सति की निगरानी रखी जा सके । यह सेवा साईट के सुरक्षा उद्देश्य तथा सभी उपयोगकर्ता को उपलब्ध है ।
- व्यक्तिगत उपयोगकर्ता तथा उपयोगी अभ्यास को पहचनाने के लिए प्राधिकृत कानून के अलावां कोई और प्रयास नहीं कर सकता। कच्चा आकंडा लॉग का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए नहीं किया जायेगा तथा नियमित रूप से मिटाया जाएगा।
- अनधिकृत रूप से सूचना अपलोड करना अयवा इस सेवा में सूचना को परिवर्तित करना सख्त निषिद्द है तथा भारतीय आई.टी. अधिनियम के तहत दण्डनीय होगा।