संचार उपग्रह देश को आवश्यक उपग्रह आधारित सेवाओं को उपलब्ध करता है जिसमें दूरसंचार, टेलीविजन तथा रेडियो प्रसारण, मौसमीय प्रतिबिंबन तथा मौसम पूर्वानुमान,
मौसम ऑकडा संग्रहण तथा प्रक्कीर्णन, आपदा चेतावनी आदि शामिल हैं। ऐसी सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु अंतरिक्ष प्रणाली में दो खण्ड हैं अर्थत् अंतरिक्ष खण्ड तथा उपयोगकर्ता भू खण्ड / अंतरिक्ष खण्ड में विविध स्लॉट पर अंतरिक्षयान शामिल हैं।