यू.आर.राव उपग्रह केंद्र में कर्नाटक के सभी स्कूल बच्चों के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2021 के संदर्भ में ऑनलाइन प्रतियोगिता श्रृंखला का आयोजन किया गया। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिताओं का वर्चुअल मोड से आयोजित किया गया तथा बहुत सहारा गया।
हर वर्ष फरवरी 28 को सर सी.वी. रामन द्वारा ‘रामन प्रभाव’ के खोज के स्मरण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
रामन प्रकाश के खोज ने पूर्ण रुप से स्पेक्ट्रमी के एक नए क्षेत्र को विकसित किया जिसे वर्तमान में रसायन विज्ञान, द्रव विज्ञान व जीव विज्ञान के विविध क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं। राष्ट्र भर में ये समारोह छोटी उम्र से ही बच्चों में वैज्ञानिक चेतना को जगाने के लिए मनाया जाता है।
विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा घोषित विषय विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवीनता का भविष्यः शिक्षा, कौशल व कार्य पर प्रभाव’ पर यू.आर.एस.सी में 06 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
वैज्ञानिक टेंपर से संबंधित परीक्षा को दो राऊंड में आयोजित किया गया। पहले ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किया गया। जिसमें 28 विद्यार्थियों ने भाग लिया, 12 विद्यार्थियों ने अंतिम राउंड तक स्पर्धा किया जिसमें विभिन्न समस्याओं के समाधान में उनके गहन विचार व रचनात्मकता को दर्शाया जैसे कूडा प्रबंधन, ध्वनि ऊर्जा सज्जीकरण तथा वॉत वेग व ताप के बीच के संबंध को सिद्ध करने हेतु लैब टेस्ट सैटअप के डिजाइन का प्रदर्शन।
उच्च प्राथमिक व हाईस्कूल विद्यार्थियो के लिए कन्नड़, हिंदी व अंग्रेजी में निबंध लेखन में 145 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में 60 से अधिक विद्यार्थियों का ज्ञान व सहजता की परीक्षा ली तथा टीम ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिया। स्पॉट पैंटिंग में प्राथमिक स्कूल सहित 52 बच्चों ने भाग लिया। आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रभावशाली संप्रेषण हेतु वाक्य रचना में उनके तेज कल्पनाशक्ति व सामार्थ्य तथा सुंसगत आचरण दर्शाने का अवसर मिला। बच्चों को गढने में अध्यापक एक प्रमुख भूमिका निभाते है अतः उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अध्यापकों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जहाँ उन्होंने सीखने की रीति व सृजनात्मक विषयों की प्रस्तुती की।
2 मार्च 2021 को वर्चुअल मोड में श्री पी. कुन्हीकृष्णन की अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन किया गया। प्रो. अन्नपूर्णी सुब्रमणियम, प्रसिद्ध खगोल विज्ञानी व निदेशक, भारतीय खगोल विज्ञान संस्थान मुख्य अतिथि रही। डॉ. वेकटरमण डी, अध्यक्ष, एन.एस.डी आयोजन समिति के स्वागत भाषण से कार्यक्रम प्रारंभ हुई। निदेशक, यू.आर.एस.सी ने बच्चों को संबोधित किया तथा बच्चों को बताया कि भविष्य में खुले मन से रहने पर दृढ विश्वास करना है ताकि जो सृजनात्मक विचारों को विकसित करेगा। कौशल वडोदरिया, सदस्य सचिव ने कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया तथा बताया कि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रो. अन्नपूर्णी ने ‘‘तारा, गैलक्सी तथा उससे परे’’ विषय पर तारा, गैलेक्सी तथा उनके विकास पर विवरण देते हुए सभी विद्यार्थियों को व्यस्त रखा। उसके बाद प्रश्न व उत्तर सत्र में वक्ता ने विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों का बहुत ही सहनशीलता से उत्तर देते हुए समय बिताया।