रा.वि.दि – 2024 सांराश
वर्ष 1928 में भारत रत्न डॉ सी वी रमन को उनकी खोज ‘रमन प्रभाव’के सम्मानार्थ हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार ने फरवरी 28, को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस(ण्Sढ्) के रूप में निर्दिष्ट किया तथा 1986 से हर वर्ष ‘रमन प्रभाव’ की खोज के स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन, डॉ सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ के खोज की घोषणा की, जिसके लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2024 का विषय“विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी” था। इस विषय पर 17 व 24 फरवरी 2024 को विद्यार्थियों के लिए, 06 प्रतियोगिता तथा प्राध्यापकों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बेंगलूरु के आसपास के विद्यालयों से तथा दूरवर्ती स्थानों जैसे होसूर, हुबली, चित्रदुर्गा, व गंगावती से अत्यधिक प्रतिक्रिया मिली। हम हर्ष के साथ अवगत कराना चाहते हैं कि 88 विद्यालयों के 600 विद्यार्थीगण व प्राध्यापकों ने 17 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया तथा 24 फरवरी की प्रतियोगिता में कुल संख्या 400 तक रही। निम्नलिखित तालिका सारे प्रतियोगिता का समेकित विवरण देती हैः-
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, अर्थात् 28 फरवरी 2024 को समारोह का समापन हुआ इस दौरान पुरस्कार वितरण समारोह तथा एक विशेष विज्ञान व्याख्यान का आयोजन भी किया गया था। इस समारोह का आयोजन यू.आर.एस.सी के सतीश धवन सभागृह में किया गया था। निदेशक, यू.आर.एस.सी ने समारोह की अध्यक्षता की। सभी प्रतियोगिताओं के प्रत्येक वर्ग के लिए हमने प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। इस दिन ,पुरस्कार विजेताओं के अलावा प्रत्येक स्कूल से दो छात्रों को भाग लेने के लिए भी हमने प्रोत्साहन दिया। हमारे मुख्य अतिथि- प्रो. बीमन बी नाथ, जो रमन अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू में खगोल भौतिकी के प्रोफेसर हैं तथा एक दक्ष प्रवक्ता हैं, उन्होंने “बहु-वर्णित” विश्व पर विशेष व्याख्यान दिया। जिसे छात्रों तथा शिक्षकों ने बहुत आस्था से सुना तथा आनंद प्राप्त किया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस – 2024 समिति, सभी प्रतिभागियों को, छात्रों तथा शिक्षकों को उनकी दिलचस्पी तथा उत्साह के लिए नमन करती है। हम सभी पुरस्कार विजेताओं का अभिनंदन करते हैं। हम अपने सहकर्मियों तथा स्वयंसेवकों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने इस समारोह को सुसंपन्न करने हेतु प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपना योगदान दिया है। फोटो गैलरी के लिए यहां क्लिक करें |