मुखपृष्ठ : विद्यार्थियों के लिए उद्यम
गत अद्यतन: 01-Aug-2025
छात्रों का प्रयास
एन.ई.पी –2020 के समग्र शिक्षा संकल्पना के संदंर्भ में विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रुप से सीखने हेतु मदद करने के उद्देश्य से उद्योग / संगठन में प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाएगा।
यू.आर.एस.सी जो इसरो का अग्रणी केंद्र है, वह विद्यार्थी समुदाय को उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम के भाग के रुप में , प्रशिक्षण तथा परियोजना कार्य हेतु अवसर प्रदान करता है। प्रशिक्षण योजना : यू.जी / पी.जी / पी.एच.डी के विद्यार्थी को प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण की अवधि न्यूनतम 15 दिनों के लिए और अधिकतम 45 दिनों के लिए होगी। यू.आर.एस.सी में प्रशिक्षणप्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश हैं : 1.उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए 2. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान (भारत/विदेश) से यूजी/पीजी/पीएचडी होना चाहिए। या उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से यूजी/पीजी पूरा करना चाहिए और पाठ्यक्रम पूरा होने की तारीख से 6 महीने के भीतर इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त करना चाहिए। 3. उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में नियमित ऑन-कैंपस कार्यक्रम के लिए नामांकित छात्र होना चाहिए या 4.उम्मीदवार को कैंपस के नियमित छात्र के रूप में यूजी/पीजी/पीएचडी पूरा करना चाहिए प्रशिक्षण के दौरान कोई वजीफा, परिवहन और कैंटीन सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी कृपया ध्यान दें ः : 1.छात्रों को परियोजनाओं की उपलब्धता, सुविधाओं और यूआरएससी में किए गए कार्य के लिए छात्र के पाठ्यक्रम की उपयुक्तता के आधार पर यूआरएससी में इंटर्नशिप कार्य आवंटित किया जाएगा। 2. इंटर्नशिप का आवंटन केवल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और प्रति वर्ष स्लॉट की संख्या की उपलब्धता सीमित है। 3. 5वें सेमेस्टर या उसके बाद तीसरे वर्ष में पढ़ने वाले छात्र आवेदन करने के लिए पात्र हैं। 4. प्रशिक्षुओं को वजीफा और आवास जैसी किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान नहीं की जाएगी।
पोर्टल अब बंद हो गया है क्योंकि हमारे पास आवेदनों की संख्या पार हो गई है
|
डिग्री | अर्हतामानदण्ड | अवधि |
---|---|---|
बी.ई./बी.टेक | 6वां. सेमिस्टर पूरा होनाचाहिए | न्यूनतम 45 दिन |
एम.ई./एम.टेक | पहला सेमिस्टर पूरा होनाचाहिए | न्यूनतम 120 दिन |
बी.एस.सी./ डिप्लोमा | मात्र अंतिम वर्षके विद्यार्थीगण | न्यूनतम 45 दिन |
एम.एस.सी. | विद्यार्थी का पहला सेमिस्टर पूरा होनाचाहिए | न्यूनतम 120 दिन |
पी.एच.डी.पी.एच.डी. | स्कॉलर विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम कार्य पूरा होनाचाहिए | न्यूनतम 30 दिन |
विद्यार्थियों को कुल न्यूनतम 60% अथवा 10 स्केलपर 6.32 सी.जी.पी.ए. प्राप्त होनाचाहिए।
कृपया नोट करें
- विद्यार्थियों को यू.आर.एस.सी. में परियोजना कार्यकाआबंटन, परियोजना एवं सुविधाओंकी उपलब्धतात थायू.आर.एस.सी. में किएजारहे कार्य हेतुविद्यार्थीके पाठ्यक्रमकी उपयुक्तता के आधार पर कीजाएगी।
- परियोजना का आबंटन मात्र जो सबसे पहले आओ, पहले पाओ के आधारपर किया जाएगा एवं उपलब्ध स्लॉट की संख्या सीमित है ।
- विद्यार्थियों को किसीभी प्रकार की वित्तीय सहायता जैसे किछा त्रवृत्ति एवं आवास सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।
परियोजना कार्य के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक विद्यार्थीयों को अपना संक्षिप्त विवरण, कॉलेजसे आवेदन पत्र एवं सभी सेमिस्टरों की अंक सूची यातो डाक द्वारा अथवा ई-मेल द्वारा निम्नपते पर भेज सकते हैं:
प्रधान, एच.आर.डी.डी., पी.पी.ई.जी.
यू.आर. राव उपग्रह केंद्र
#17,ओल्ड एयरपोर्ट रोड, विमानपुरा पोस्ट
बेंगलूरु-560017
ई-मेल: hrddoffice[at]ursc[dot]gov[dot]in