English
मुख्य विशयवस्तु में जाएं
ISRO logo Prof U R Rao Header part Dr. Vikram Sarabhai National emblem
मुखपृष्ठ : उन्नति : पाठ्यक्रम विवरण गत अद्यतन : 07-Jun-2022

उन्नति : पाठ्यक्रम विवरण

कौन भाग ले सकते हैं ?

पाठ्यक्रम का उद्देश्य इंजीनियरिंग/विज्ञान स्नातक व स्नातकोत्तर, जिनको अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, विविध अंतरिक्ष प्रणालियों के परिपथ के अभिकल्प व अंतरिक्ष प्रणालियों के प्रबंधन को सीखने की अभिरुचि है। हर प्रतिभागी देश को दो सदस्यों के एक टीम को नामित करना होगा जिसमें एक यांत्रिक व एक इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स अभियंता हो। यदि वांछित इंजीनियरिंग अभ्यर्थी उपलब्ध न हो तो, वैकल्पिक नामांकित प्रतिभागी भौतिक शास्त्र विषय से संबंधित हों, पूर्व दो बैच में देश जो लाभान्वित नहीं हुए हैं, उन देश के प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

कोर्स की अवधि व स्थान

कुल आठ सप्ताह के लिए यह पाठ्यक्रम डिजाइन किया गया है तथा हर बैच में 30 प्रतिभागी होंगे 30 प्रतिभागियों के बैच को 10 सदस्यों सहित 3 समूह में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक समूह लघु उपग्रह के संयोजन, समाकलन व परीक्षण पर कार्य करेंगे। यू.आर.एस.सी, इसरो, बेंगलूरु भारत में इस पाठ्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कोर्स की भाषा

कोर्स की भाषा अंग्रेजी है । केवल अंग्रेजी कार्यसाधक ज्ञान के अभ्यर्थि आवेदन करें ।

कोर्स की संरचना

कार्यक्रम की कोर्स संरचना निम्न प्रकार है :

मॉड्यूल 1 : उपग्रह प्रौद्योगिकी का मूल तथा व उसका उपयोग (अवधि ः 2 सप्ताह) उपग्रह प्रौद्योगिकी के विषय पर प्रतिभागियों को परिचित करवाया जाएगा। इस माड्यूल में सम्मिलित किए जाने वाले मुख्य विषय इस प्रकार हैंः

  • उपग्रह प्रौद्योगिकी का परिचय
  • उपग्रह की उपयोगिताएं
  • मिशन का उद्देश्य
  • मुख्यढाँचा प्रणाली
  • नीतभार प्रणाली
  • निर्माण भूखंड तथा मिशन प्रचालन
  • आंकड़ा अभिग्रहण, उत्पाद
  • ऑकड़ों की उपयोगिता

मॉड्यूल 2 : नैनो उपग्रह मिशन (अवधि 2: सप्ताह)
इस मॉड्यूल में सम्मिलित मुख्य विषय में निम्न शामिल हैं :

  • नैनो उपग्रह की परिभाषा
  • नैनो उपग्रह के लक्षण व बडे उपग्रह से उसकी तुलना
  • नैनो उपग्रह उपयोग
  • नैनो उपग्रह एवं अंतरिक्ष मलबे पर इनके प्रभाव से संबंधित विधि
  • नैनो उपग्रह हेतु अभिकल्प ड्राइवर
  • नैनो उपग्रह प्रणालियों के साथ प्रचलन अभ्यास
  • विश्वसनीयता एवं गुणता आश्वासन
  • नैनो उपग्रह संरूपण अभ्यास (वैयक्तिक समूह को आबंटित)

मॉड्यूल 3 : नैनो उपग्रह संयोजन, समाकलन व परीक्षण संबधी प्रायोगिक प्रशिक्षण ( कालावधि : 4 सप्ताह)
इस मॉड्यूल में इन मुख्य विषयों का अध्ययन किया जाएगा :

  • संयोजन, समाकलन व परीक्षण क्रियाकलापों का परिचय
  • अंतरिक्षयान समाकलन का मुख्य मील का पत्थर व उसका महत्व
  • ए आई टी क्रियाकलापों से सबंधित दस्तावेज
  • अंतरिक्षयान प्रणाली के लिए प्रहस्तन प्रक्रिया
  • अंतरापृष्ठ जांच (यांत्रिक व वैधुत ) व उसका महत्व
  • ए आई टी अनुक्रम
  • मूल निर्देशन सहित प्रणाली समाकलन प्रक्रिया व अभ्यास
  • संरेखण और ध्रुवता जांच के लिए सैंधातिक पृष्ठभूमि
  • उपग्रह परीक्षण की विभिन्न रीति