English
मुख्य विशयवस्तु में जाएं
ISRO logo Prof U R Rao Header part Dr. Vikram Sarabhai National emblem

मुखपृष्ठ : विद्यार्थियों के लिए उद्यम

गत अद्यतन: 01-May-2024

छात्रों का प्रयास

एन.ई.पी –2020 के समग्र शिक्षा संकल्पना के संदंर्भ में विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक रुप से सीखने हेतु मदद करने के उद्देश्य से उद्योग / संगठन में प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाएगा।

यू.आर.एस.सी जो इसरो का अग्रणी केंद्र है, वह विद्यार्थी समुदाय को उनके शैक्षणिक पाठ्यक्रम के भाग के रुप में , प्रशिक्षण तथा परियोजना कार्य हेतु अवसर प्रदान करता है।


प्रशिक्षण योजना : यू.जी / पी.जी / पी.एच.डी के विद्यार्थी को प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण की अवधि न्यूनतम 15 दिनों के लिए और अधिकतम 45 दिनों के लिए होगी।

यू.आर.एस.सी में प्रशिक्षणप्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश हैं :
  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान (भारत / विदेश) से यू.जी / पी.एच.डी. में अध्ययनरत होने चाहिए।
  • प्रशिक्षण के दौरान कोई वजीफा, परिवहन और कैंटीन सुविधा प्रदान नहीं की जाएगी।
                                            OR//अथवा
    अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से यू.जी. / पी.जी पूरा करना चाहिए, कोर्स पूर्ण होने की तारीख से 6 महीने के अन्दर प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा।
  • अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से नियमित ऑन-कैम्पस कार्यक्रम के लिए नामांकित छात्र होने चाहिए।
                                            OR//अथवा
    अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान सेनियमित ऑन-कैम्पस कार्यक्रम के माध्यम से यूजी/ पीजी / पीएचडी का कोर्स पूरा किए हो।
कृपया ध्यान दें ः :
  • यू.आर.एस.सी में किए जाने वाले कार्य के परियोजनाओं, सुविधाओं और छात्र के पाठ्यक्रम की उपयुक्तता की उपलब्धता के आधार पर छात्रों को यू.आर.एस.सी में प्रशिक्षण कार्य आबंटित किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण का आबंटन केवल पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और प्रतिवर्ष स्लॉट की संख्या की उपलब्धता सीमित है।
  • 5वीं सेमिस्टर अथवा तीसरे वर्ष में पढने वाले छात्र आवेदन करने के लिए अर्ह होंगे।
  • प्रशिक्षु को किसी प्रकार की वित्तीय सहायता जैसे छात्रवृत्ति व आवास प्रदान नहीं की जाएगी।

जो छात्र जनवरी-जून 2025 के बीच यूआरएससी में इंटर्नशिप के अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके लिए पोर्टल 1 दिसंबर 2024 को 10ः00 बजे फिर से खुलेगा।


विद्यार्थी परियोजना प्रशिक्षुयोजना:
यू.जी./पी.जी./पी.एच.डी. विद्यार्थियों के लिए निम्नउल्लिखितानुसार अर्हता मानदण्डकेअनुसारअंतिमवर्ष/ सेमिस्टर परियोजनाकार्यकरने के लिए अवसरप्रदानकियाजाएगा:

डिग्री अर्हतामानदण्ड अवधि
बी.ई./बी.टेक 6वां. सेमिस्टर पूरा होनाचाहिए न्यूनतम 45 दिन
एम.ई./एम.टेक पहला सेमिस्टर पूरा होनाचाहिए न्यूनतम 120 दिन
बी.एस.सी./ डिप्लोमा मात्र अंतिम वर्षके विद्यार्थीगण न्यूनतम 45 दिन
एम.एस.सी. विद्यार्थी का पहला सेमिस्टर पूरा होनाचाहिए न्यूनतम 120 दिन
पी.एच.डी.पी.एच.डी. स्कॉलर विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम कार्य पूरा होनाचाहिए न्यूनतम 30 दिन


विद्यार्थियों को कुल न्यूनतम 60% अथवा 10 स्केलपर 6.32 सी.जी.पी.ए. प्राप्त होनाचाहिए।

कृपया नोट करें
  • विद्यार्थियों को यू.आर.एस.सी. में परियोजना कार्यकाआबंटन, परियोजना एवं सुविधाओंकी उपलब्धतात थायू.आर.एस.सी. में किएजारहे कार्य हेतुविद्यार्थीके पाठ्यक्रमकी उपयुक्तता के आधार पर कीजाएगी।
  • परियोजना का आबंटन मात्र जो सबसे पहले आओ, पहले पाओ के आधारपर किया जाएगा एवं उपलब्ध स्लॉट की संख्या सीमित है ।
  • विद्यार्थियों को किसीभी प्रकार की वित्तीय सहायता जैसे किछा त्रवृत्ति एवं आवास सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

परियोजना कार्य के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक विद्यार्थीयों को अपना संक्षिप्त विवरण, कॉलेजसे आवेदन पत्र एवं सभी सेमिस्टरों की अंक सूची यातो डाक द्वारा अथवा ई-मेल द्वारा निम्नपते पर भेज सकते हैं:


प्रधान, एच.आर.डी.डी., पी.पी.ई.जी.
यू.आर. राव उपग्रह केंद्र
#17,ओल्ड एयरपोर्ट रोड, विमानपुरा पोस्ट
बेंगलूरु-560017
ई-मेल: hrddoffice[at]ursc[dot]gov[dot]in